News Room Post

Election Commission: चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता आज, हो सकता है नागालैंड-मेघालय और त्रिपुरा के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली। इस साल 2023 में नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आज वीरवार, 18 जनवरी को चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रेस वार्ता होनी है। माना जा रहा है कि आज ही प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग आगामी नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। दोपहर 2:30 बजे ये बैठक होनी है ऐसे में अब देखना होगा कि आयोग क्या ऐलान करता है।

कहां किसकी है सरकार 

चुनाव आयोग (Election Commission) जिन तीन राज्यों के लिए आज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है उनमें से त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता है। वहीं, मेघालय और नागालैंड में भाजपा, सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा तीनों ही विधानसभाओं का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने को है। नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय का 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का 22 मार्च को कार्यकाल खत्म हो रहा है।

एक साथ हो सकते हैं चुनाव

ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग (ECI) तीनों राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में एक साथ ही चुनाव करा सकता है। जल्द ही इन तीनों राज्यों के लिए चुनावी तारीखें जारी की जा सकती है। गौरतलब हो कि इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव  होने हैं। इन 9 चुनावी राज्यों में त्रिपुरा, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, नगालैंड, तेलंगाना शामिल है। इन विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद अगले साल 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होंगे।

Exit mobile version