News Room Post

UP: लखनऊ में पुजारी की त्रिशूल घोंपकर बेरहमी से हत्या, मंदिर के बाहर मिला खून से लथपथ शव

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक पुजारी की गला रेतकर  मौत के घाट उतार दिया गया है। मंदिर के बाहर पुजारी का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पुजारी सो रहे थे। मामला लखनऊ से करीब 30 किलो मीटर दूर नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव का बताया जा रहा है।वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने कई जगह पर छापेमारी भी की है। पुजारी का नाम राजेश रावत बताया जा रहा है जिसकी उम्र 45 साल बताई है। उनके परिवार में पत्नी, 3 बेटियां और 2 बेटे है।

नटवीर बाबा मंदिर के राजेश रावत करीब 5 साल से पुजारी थे। जहां त्रिशूल घोंपकर बड़ी ही बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि पुजारी हत्या किस वजह से की गई। उनके शरीर में कई निशाने भी मिले है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी जुलाई महीने में ही यूपी के पीलीभीत में एक पुजारी की हत्या का मामले प्रकाश में आया था। जहां कुछ लोगों ने मंदिर के पुजारी की लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुजारी की हत्या के पीछे लोगों की नाराजगी की वजह बताई गई थी। लोगों का आरोप था कि पुजारी मंदिर में मांस और शराब का सेवन करता था। मृतक पुजारी की पहचान बाबा ऋषि गिरि उर्फ मदनलाल के रूप में हुई थी।

Exit mobile version