News Room Post

अमेरिकी सांसद जॉन लेविस के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

Narendra Modi All party meeting

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी सांसद जॉन लेविस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी विरासत प्रेरित करती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “हम नागरिक अधिकारों, अहिंसा और गांधीवादी मूल्यों के पैरोकार अमेरिकी सांसद जॉन लेविस के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। उनकी विरासत प्रेरित करती रहेगी।”


लुईस 80 साल के थे। उन्होंने हमेशा नागरिक अधिकारों के लिए आवाज उठाई। 2011 में, लुईस को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेशिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया गया। अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें यह मेडल पहनाया था।

Exit mobile version