News Room Post

PM Narendra Modi Will Again Do ‘Mann Ki Baat’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर करेंगे ‘मन की बात’, जनता से मांगे सुझाव, इस दिन होगा प्रसारण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो के जरिए लोगों से संवाद वाला ‘मन की बात’ कार्यक्रम फिर शुरू होने जा रहा है। इस महीने के अंतिम दिन यानी रविवार 30 जून को कार्यक्रम का प्रसारण होगा। लोकसभा चुनाव की वजह से मन की बात कार्यक्रम फरवरी से बंद है। अब नई सरकार के गठन के बाद मोदी 3.0 कार्यकाल में फिर से मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री ने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगें हैं। सुझाव देने के लिए ऐप और फोन नंबर भी जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि चुनावों के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद, मन की बात वापस आ गया है! इस माह का कार्यक्रम रविवार 30 जून को होगा। मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और इनपुट साझा करने का आह्वान करता हूं। MyGov ओपन फोरम, NaMo ऐप पर अपने विचार लिखें या 1800 11 7800 नंबर पर अपना संदेश रिकॉर्ड करके भेजें।

आपको बता दें कि रेडियो में प्रसारित होने वाला मन की बात कार्यक्रम शुरू से ही जनता के बीच बहुत लोकप्रिय है। पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी। तब से प्रधानमंत्री लगातार जनता के बीच अपने मन की बात पहुंचा रहे हैं। जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था। मन की बात का पिछला एपिसोड 25 फरवरी को हुआ था। यह मन की बात का 110वां एपिसोड हुआ था। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की थी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रेडियो संदेश के जरिए जन-जन तक अपनी बात पहुंचाते हैं। प्रधानमंत्री अपने इस कार्यक्रम में अक्सर ऐसे साधारण लोगों का जिक्र करते हैं जो समाज के लिए असाधारण काम करते हुए लोगों को नई दिशा दिखा रहे हैं।

Exit mobile version