News Room Post

karnataka election Results: प्रियांक खड़गे ने 13,640 वोटों से लहराया जीत का परचम, पीएम मोदी पर की थी विवादित टिप्पणी

नई दिल्ली। कर्नाटक का सियासी दुर्ग कांग्रेस अपने नाम कर चुकी है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस 135 और बीजेपी 65 सीटों पर बढ़त बनाती हुई नजर आ रही है। प्रदेश में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की दरकार होगी। तो इस तरह से देखे तो सूबे में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हो चुकी है। उधर, बीजेपी के हाथ से एक और राज्य फिसल चुका है। ध्यान रहे कि इससे पहले हिमाचल में भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था। कर्नाटक मे मिली जीत के बाद कांग्रेस में खुशी का माहौल है। लेकिन, अब सवाल यह है कि पार्टी सीएम की कुर्सी पर किसे विराजमान करवाएगी? बता दें कि इस रेस में दो चेहरे आगे चल रहे हैं, जिससें पहला सिद्धारमैया और दूसरा डीके शिवकुमार हैं। इस पर चर्चा करने के लिए कल दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं।

इस बीच खबर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। प्रियांक खड़गे ने 13,640 वोटों से जीत दर्ज की है। बता दें कि उन्होंने चित्तपुर सीट से चुनावी ताल ठोका था। इस सीट से वो पहले भी दो बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार भी उन्होंने यहां जीत  का परचम लहराया है। ध्यान रहे कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान प्रियांक खड़गे उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पीएम मोदी को नालायक बेटा कह दिया था। जिसके बाद बीजेपी ने उनके इस विवादित बयान के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था और प्रियांक खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था।

वहीं, इससे पहले उनके पिता मल्लिकार्जुन खड़ने भी कुलबर्गी में चनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में पीएम मोदी जहरीला सांप बता दिया था। जिस पर बीजेपी आक्रमक हो गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के बाद स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने यह टिप्पणी पीएम मोदी के संदर्भ में नहीं, बल्कि बीजेपी की विचाराधारा के संदर्भ में की है।  खड़गे ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने बीजेपी की विचाराधारा को जहरीला सांप बताया है, ना की पीएम मोदी को। बहरहाल, कर्नाटक का चुनावी नतीजा कांग्रेस के पक्ष में रहा है। अब ऐसे में पार्टी आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version