News Room Post

Priyanka Gandhi: राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर तिलमिलाई प्रियंका, जानें क्या बोली कांग्रेस नेता

Priyanka Gandhi: संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वो हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में वो क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, आपको बताते हैं कि प्रियंका गांधी ने राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने पर क्या कुछ टिप्पणी की है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता जाने के बाद विपक्षियों के बीच कोहराम मचा हुआ है। विपक्षी इसे केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही बता रहे हैं। कह रहे हैं कि ऐसा करके सरकार अपनी अलोकतांत्रिक नीतियों को प्रदर्शित कर रही है। उधर, बीजेपी का कहना है कि कानून के मुताबिक ही राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कहा था कि सारे मोदी चोर होते हैं? इस बयान को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया था। जिस पर बीते गुरुवार को सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई, लेकिन इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।

वहीं, इसी मामले में राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। जिसके बाद सांसद से पूर्व सांसद हो चुके राहुल गांंधी के प्रति कांग्रेस नेता साहनुभूति व्यक्त कर रहे हैं। उधर, निर्वाचन आयोग अब वायनाड से उपचुनाव कराने की दिशा मंथन शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि अप्रैल माह में इस सीट पर उपचुनाव हो सकते हैं। वहीं, राहुल गांधी के बारे में बताया जा रहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वो हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में वो क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, आपको बताते हैं कि प्रियंका गांधी ने राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने पर क्या कुछ टिप्पणी की है।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…।

…जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।


नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा

भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया…. राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया।

Exit mobile version