News Room Post

Ateeq Murder: माफिया अतीक और अशरफ के हत्यारों में से एक है हिस्ट्रीशीटर, बाकी दोनों के बारे में भी बड़ा खुलासा

murderer of mafia ateeq ahmad atiq

माफिया अतीक अहमद और अशरफ पर फायरिंग करता एक हमलावर।

लखनऊ। प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में फिल्मी अंदाज में हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में पुलिस ने लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद सरेंडर कर दिया था। हत्यारों में से एक बांदा, दूसरा हमीरपुर और तीसरा कासगंज जिले से है। अब इन शूटर्स में से दो की जानकारी सामने आई है। सनी सिंह के बारे में पता चला है कि उसका घर कुरारा इलाके में है। सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 17 केस दर्ज हैं। माता-पिता की मौत के बाद सनी अपराध की दुनिया में उतरा। वो उसके बाद से अपने घर कभी नहीं गया।

वहीं, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का दूसरा आरोपी लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। उसके फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक लवलेश ने लखनऊ के जयनारायण पीजी कॉलेज से पढ़ाई की है। उसने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को बजरंगदल में जिला सह सुरक्षा प्रमुख भी बताया है। वहीं, तीसरे शूटर अरुण मौर्या उर्फ कालिया के बारे में जानकारी आ रही है कि उसने जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल की हत्या की थी। पुलिस अभी तीनों से गहन पूछताछ कर रही है। एसटीएफ ने भी तीनों हत्यारों से पूछताछ की है। आज इनको ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।

अतीक अहमद और अशरफ पर हमला करने वाले बदमाशों में ये भी शामिल है।

अतीक अहमद के सिर में पहले हत्यारों ने गोली मारी थी। वो जब गिर गया, तो एक ही हथकड़ी से बंधे होने के कारण उसका भाई अशरफ भी जमीन पर गिरा। जिसके बाद तीनों हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अतीक के भी कई और गोलियां लगीं। बताया जा रहा है कि अशरफ की पसलियों पर गोलियां लगीं। अतीक और अशरफ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

Exit mobile version