News Room Post

Property Confiscation Of Samajwadi Party Mla Zahid beg: नौकरानी की खुदकुशी मामले में फरार पत्नी ने समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग की बढ़ाई मुश्किल, कोर्ट ने मकान कुर्क करने के आदेश दिए

भदोही। यूपी के भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के लिए मुश्किल बढ़ती दिख रही है। भदोही की स्थानीय अदालत ने जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग के पेश न होने पर विधायक का मकान कुर्क करने का आदेश दिया है। साथ ही सीमा बेग पर केस दर्ज करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया है। जाहिद बेग की पत्नी नौकरानी की खुदकुशी मामले में अभी फरार चल रही है। सीमा बेग को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन विधायक की पत्नी पेश नहीं हुई। समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग के आवास पर बीते दिनों एक नाबालिग नौकरानी का शव फांसी लगा हुआ मिला था।

नौकरानी का शव बरामद होने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने सभी पर बाल श्रम कराने, बंधुआ मजदूरी और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। नौकरानी की मौत के मामले में विधायक का बेटा जईम बेग गिरफ्तार किया गया था। उसे वाराणसी जेल में रखा गया है। जबकि, विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर किया और वहां से उनको नैनी जेल भेजा गया था। पति और बेटे के जेल जाने के बावजूद विधायक की पत्नी कोर्ट में पेश नहीं हुई और न पुलिस के सामने सरेंडर किया।

अब कोर्ट के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग के मकान को कुर्क किया जाएगा। जाहिद बेग का मकान भदोही के मालिकाना मोहल्ले में है। विधायक का ये मकान तीन मंजिल का है। कोर्ट के कुर्की संबंधी आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही पुलिस और प्रशासन जाहिद बेग के मकान को कुर्क करेगा। किसी भी मकान को कुर्क करने में उसमें रखी सारी चीजें जब्त की जाती हैं। यहां तक कि मकान के खिड़की, दरवाजे और चौखट तक उखाड़ ली जाती है। इस तरह समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग को आर्थिक तौर पर भी बड़ा झटका लगने के पूरे आसार दिख रहे हैं। सीमा बेग उन हाई प्रोफाइल महिलाओं में शामिल हैं, जो किसी कोर्ट केस में फंसने के बाद फरार हैं। इससे पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब और डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी भी फरार हो चुकी हैं। इनका भी अब तक अता-पता नहीं पुलिस को नहीं मिल सका है।

Exit mobile version