News Room Post

Punjab: अस्पताल के बाहर दर्द से तड़पती महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, घंटों बाद भी नहीं की किसी ने मदद

punjab

नई दिल्ली।  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भले ही इस बात का दावा करते हैं कि प्रदेश में हर किसी को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है लेकिन अब लग रहा है कि ये महज वादे हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पंजाब के फिरोजपुर में आत्मा को झंझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अस्पताल के बाहर ही फर्श पर बच्चे को जन्म दे दिया और घंटों पड़े रहने के बाद भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

फर्श पर दिया बच्चे को जन्म

बताया जा रहा है कि मल्लांवाला सरकारी हॉस्पिटल में एक परिवार अपनी बेटी को प्रसूती का दर्द होने के बाद अस्पताल लेकर आया था। जहां शाम को ही अस्पताल के बाहर ताला लगा था। अस्पताल में न कोई स्टाफ मौजूद था और न ही डॉक्टर। ऐसे में महिला का दर्द तेज हो गया है और उसने अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि घंटों चिल्लाने के बाद और खून में लथपथ पड़े होने के बाद भी कोई मदद के लिए नहीं आया। घंटो फर्श पर पड़े रहने के बाद परिवार को मजबूरन महिला को घर ले जाना पड़ा और वही जाकर निजी तौर पर उसका इलाज कराया।

 

कांग्रेस ने बोला हमला

मामले को कांग्रेस ने आप सरकार पर भी हमला बोला। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि सरकार जो दावे स्वास्थ्य सुविधा को लेकर पंजाब में कर रही है यह घटना उसकी असल सच्चाई बयान करती है। हालांकि अभी तक घटना को लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Exit mobile version