News Room Post

Controversy On Ad: पंजाब सरकार फिर विवादों के घेरे में, बड़े से विज्ञापन में शहीद भगत सिंह का नाम लेकिन फोटो सीएम भगवंत मान की ही लगी

खास बात ये भी है कि पंजाब में सरकार बनाने के तुरंत बाद भगवंत मान ने अपने दफ्तर और सभी सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह की फोटा लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद सभी जगह भगत सिंह की फोटो लगी नजर आने लगी थी, लेकिन इस अहम विज्ञापन से ही क्रांतिकारी की फोटो को गायब कर दिया गया।

bhagwant mann advert

चंडीगढ़। पंजाब की सत्ता संभालने के बाद से ही सीएम भगवंत मान किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इस बार वो अखबार में छपे एक विज्ञापन की वजह से चर्चा में हैं। ये विज्ञापन पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में 60 लाख पौधे लगाने से जुड़ा है। पंजाब सरकार ने पौधे लगाने की इस योजना का नाम अमर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के नाम पर ‘शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह हरियावल लहर’ रखा है। पंजाब को इस योजना के तहत हरा-भरा करने की योजना है, लेकिन खास बात ये है कि पंजाब सरकार के इस विज्ञापन में शहीद भगत सिंह की एक फोटो तक नहीं लगाई गई।

विज्ञापन काफी बड़ा है और इसे पंजाब के वन विभाग ने जारी किया है। विज्ञापन में शहीद भगत सिंह का नाम तो बड़े-बड़े अक्षरों में छपा है, लेकिन सबसे बड़ी अगर कोई चीज इस विज्ञापन में दिख रही है, तो वो सीएम भगवंत मान की फोटो है। हाथ जोड़े मुस्कुराते हुए भगवंत मान विज्ञापन में खड़े दिख रहे हैं। खास बात ये भी है कि पंजाब में सरकार बनाने के तुरंत बाद भगवंत मान ने अपने दफ्तर और सभी सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह की फोटा लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद सभी जगह भगत सिंह की फोटो लगी नजर आने लगी थी, लेकिन इस अहम विज्ञापन से ही क्रांतिकारी की फोटो को गायब कर दिया गया।

पंजाब में भगवंत मान की सरकार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती रही है। चाहे वो पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मुख्यालय पर रॉकेट से हमला हो, खालिस्तान के नारे और झंडे फहराने का मामला हो या फिर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या। मान सरकार को झटके पर झटके लगते रहे हैं। अब विज्ञापन से भगत सिंह की तस्वीर लापता होने के मामले में भी उसका घिरना तय माना जा रहा है। विपक्ष इससे पहले भी हर मसले पर पंजाब सरकार को घेरता रहा है।

Exit mobile version