News Room Post

Mukhtar Ansari: पंजाब के मंत्री का दावा- मुख्तार अंसारी को पूर्व सरकार ने जेल में दिया VVIP ट्रीटमेंट

नई दिल्ली। यूपी के बाहुबली अपराधी मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक बड़ी बात के संकेत देते हुए पूर्व सरकार पर इस अपराधी के सामने नतमस्तक होने के आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक मुख्तार अंसारी जब मुख्तार अंसारी रोपड़ जेल में था, तो उसके सामने पूरा जेल प्रशासन और सरकारी तंत्र नतमस्तक हो चुका था। इसके अलावा जेल के अंदर मुख्तार अंसारी को वहां पर वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था और वह उस दौरान जेल में कम बल्कि ऑफिसर्स क्वार्टर्स में ज्यादा रहता था। इसके अलावा मुख्तार अंसारी की पत्नी सुबह 09.00 बजे जेल आती थी और देर रात 10.00 बजे जेल से बाहर जाती थी।

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पूरी रिपोर्ट सीएम भगवंत मान को सौंप दी है और इस पर सीएम एक हाई लेवल की कमेटी भी बना चुके हैं। इसमें मुख्तार अंसारी को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले में तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही तत्कालीन सरकार के जेल मंत्री और महकमे के अन्य बड़े अफसरों पर भी कार्यवाही की जा सकती है। पंजाब के वर्तमान जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दावा किया है कि इस कार्यवाही से राष्ट्रीय स्तर तक मामले की गूंज जाएगी। इसके बाद पता चल पाएगा कि कैसे पूरा सरकारी तंत्र मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टर के सामने नतमस्तक हो गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के मोहाली में एक रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज करके गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को पंजाब लाया गया था और यहां पर करीब 2 साल तक उसे रोपड़ जेल में रखा गया था। इस दौरान यूपी पुलिस के द्वारा मुख्तार को प्रोडक्शन वारंट हासिल करके सूबे में लाने की भी कोशिश की गई, लेकिन पंजाब सरकार ने मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस को नहीं सौंपा। इस दौरान पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उस वक्त के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर मुख्तार अंसारी के परिवार से नजदीकियां होने व उसको जेल में वीवीआईपी ट्रीटमैंट देने के आरोप लगते रहे।

Exit mobile version