News Room Post

Rohith Vemula Suiside Case : रोहित वेमुला मामले में राहुल गांधी मांगें माफी, बीजेपी ने पुराने वीडियो का हवाला देते हुए की मांग

नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रहे रोहित वेमुला सुसाइड केस ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। तेलंगाना पुलिस द्वारा अदालत में दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट का हवाला देते हुए अब बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस मामले में माफी मांगने की बात कही है। इसके लिए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण का एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

इस वीडियो में राहुल गांधी ये कह रहे हैं कि रोहित वेमुला ने सवाल पूछा था कि मैं दलित हूं, गरीब हूं, क्या इसलिए मुझे दबाया जा रहा है। जबकि तेलंगाना पुलिस ने कोर्ट में दायर अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि रोहित वेमुला दलित नहीं था और असली जाति उजागर हो जाने के डर से उसने आत्महत्या की थी। इसी बात पर बीजेपी नेता अमित मालवीय का कहना है कि कांग्रेस सरकार के तहत तेलंगाना पुलिस के दावे के बाद क्या राहुल गांधी अब इस मामले में माफी मागेंगे। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी घृणित राजनीति के लिए रोहित वेमुला की मौत का राजनीतिकरण करने के लिए सदन के पटल का इस्तेमाल किया। अब जब कांग्रेस सरकार के तहत तेलंगाना पुलिस ने एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की है, जिसमें कहा गया है कि वेमुला एससी समुदाय से नहीं था और आत्महत्या से मर गया, तो क्या राहुल गांधी दलितों से माफी मांगेंगे?

मालवीय ने कहा कि कांग्रेस और तथाकथित ‘धर्मनिरपेक्ष’ दल अक्सर दलितों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें न्याय दिलाने में हमेशा विफल रहे हैं। यह एक और उदाहरण है। आपको बता दें रोहित वेमुला ने जनवरी 2016 में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद विश्वविद्यालयों में दलित उत्पीड़न को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए थे। यहां तक कि मोदी सरकार, तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी समेत कई सत्ता पक्ष के नेताओं पर विपक्ष ने आरोप लगाए थे। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अब भी लगातार रोहित वेमुला का मुद्दा उठाते रहते हैं।

Exit mobile version