News Room Post

GDP की मंद रफ्तार पर राहुल गांधी ने कसा मोदी सरकार पर तंज, कहा-‘बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार’

Rahul gandhi modi

नई दिल्ली। बुधवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार में देश की प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (Per Capita gross domestic Product) की मंद रफ्तार पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने भारत को पड़ोसी देश बांग्लादेश से भी कमतर आंकने की कोशिश की है। अपने ट्वीट में एक ग्राफिक्स को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये छह साल के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की ठोस उपलब्धि है कि हमारा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश इस मामले में अब हमसे भी आगे निकलने को तैयार है। इसके अलावा राहुल ने एक खबर की ग्राफिक्स प्लेट साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है कि, “भाजपा के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की 6 साल की ठोस उपलब्धि: बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार…।” गौरतलब है कि इस कैलेंडर वर्ष में बांग्लादेश प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में भारत को पछाड़ने के लिए तैयार है।

बता दें कि इसका मुख्य कारण कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में आया बड़ा संकुचन है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)-वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) के मुताबिक, साल 2020 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 4 फीसदी बढ़कर 1,888 डॉलर होने की उम्मीद है, जबकि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.5 प्रतिशत घटकर 1,877 डॉलर रहने की उम्मीद है – जो पिछले चार वर्षों में सबसे कम है।

हालांकि IMF ने ये भी उम्मीद जगाई है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था चीन से आगे निकल जाएगा। IMF का कहना है कि, 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.8 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की जायेगी और वह चीन से आगे निकल जाएगी। IMF ने कहा कि, भारत उभरती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर से हासिल कर लेगा। वहीं चीन के 2021 में 8.2 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने का अनुमान है।

इसको लेकर भारतीय डिप्लोमैट सैयद अकबरुद्दीन ने भी आईएमएफ के इस अनुमान को लेकर एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि भारत के लिए अगला साल काफी बेहतर होगा।

Exit mobile version