News Room Post

PM मोदी पर राहुल गांधी का प्रहार, कहा- ‘बिना तैयारी के लॉकडाउन से हुई देश में करोड़ों जिंदगियां बर्बाद’

Rahul Gandhi And Narendra Modi

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले एक करोड़ से ऊपर होने के बाद शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने देश में बिना तैयारी के लॉकडाउन लगाया जिससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं। अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा कि, “देश में कोरोना संक्रमण के एक करोड़ मामले हो गए और इसके साथ ही 1.5 लाख लोगों की मौत हो गई। बिना प्लान के लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा भी था, लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं।” गौरतलब है कि कोरोना के लगातार सामने आ रहे नए मामलों पर गौर करें तो शुक्रवार को भारत दुनिया का ऐसा दूसरा देश बन गया, जब संक्रमण मामलों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

कोरोना संक्रमण के मामले भारत में 9 मिलियन से 10 मिलियन तक पहुंचने में करीब 29 दिनों का समय लगा। पहले मिलियन कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद ये सबसे धीमी रफ्तार है। हालांकि इन 29 दिनों के दौरान औसत रोजाना मरने वालों की संख्या भी कम रही। भारत में पांच मिलियन के आंकड़े को पार करने के बाद पिछले तीन महीने से कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है।

वहीं राहुल गांधी लगातार देश की अर्थव्यवस्था, कोरोना संक्रमण के मामले और इसके लिए सरकार की तरफ से किए गए मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करते रहे हैं। राहुल गांधी बीते कई दिनों से अपने ट्वीट्स में मोदी सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं। इस बीच किसानों का प्रदर्शन भी राहुल गांधी के लिए एक हथियार की तरह हो गया है जिसका इस्तेमाल राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने के लिए कर रहे हैं।

Exit mobile version