नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली की अदालत 25 अप्रैल को सुनवाई करने वाली है। इससे ठीक पहले चार्जशीट में आरोपी नंबर 2 बनाए गए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी फिर विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करने वाले हैं।
Former Congress President Mr. Rahul Gandhi will be visiting Brown University, in Rhode Island, United States, on the 21st and 22nd of April. He will be giving a talk and interacting with faculty members and students.
Prior to visiting Rhode Island, Mr. Gandhi will meet with…
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) April 17, 2025
कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ब्राउन यूनिवर्सिटी में अपनी बात रखेंगे। साथ ही वो संकाय के सदस्यों और छात्रों से भी बात करेंगे। राहुल गांधी अमेरिका पहुंचकर वहां भारतीय मूल के लोगों के अलावा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मिलेंगे। बता दें कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस को सैम पित्रोदा देखते रहे हैं और उनका नाम भी नेशनल हेराल्ड मामले में दाखिल ईडी की चार्जशीट में बतौर आरोपी आया है। सैम पित्रोदा अपने बयानों के कारण विवाद में भी रहे हैं। यहां तक कि कुछ वक्त के लिए उनको इंडियन ओवरसीज कांग्रेस से हटा भी दिया गया था। अभी ये जानकारी नहीं है कि अपने अमेरिका दौरे में सैम पित्रोदा से राहुल गांधी मुलाकात करेंगे या नहीं।
राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार अमेरिका जा चुके हैं। सितंबर 2024 में राहुल गांधी 3 दिन के दौरे पर अमेरिका गए थे। वहां उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोगों से बातचीत की थी। साथ ही डलास में नेताओं के साथ भोज में शामिल हुए थे। राहुल गांधी वॉशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब भी गए थे। जहां उन्होंने तमाम विषयों पर अपनी राय रखी थी। खास बात ये है कि राहुल गांधी विदेश में दिए बयानों के कारण सत्तारूढ़ बीजेपी का निशाना बनते रहे हैं। बीजेपी आरोप लगाती रही है कि राहुल गांधी दूसरे देशों में जाकर भारत की बदनामी करते हैं। वहीं, कांग्रेस पलटवार करती रही है कि राहुल गांधी भारत की मौजूदा राजनीतिक हालत पर ही बोलते हैं। जिसमें कुछ भी गलत नहीं है।