News Room Post

Punjab: राहुल गांधी की ‘ट्रैक्टर रैली’ पर भड़के अमृतसर के किसान, गौर से देखिए आप भी ये क्या है

Rahul Gandhi Tractor rally pic circle

Rahul gandhi ki “tractor rally” par bhadke अमृतसर ke kisan, gaur se dekhiye aap bhi ye kya hai

नई दिल्ली। रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में किसान कानून के विरोध में एक ट्रैक्टर रैली में भाग लिया था। यह रैली पंजाब के मोगा में आयोजित की गई थी। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने किसान कानून को लेकर कहा कि, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो तीनों कानूनों को कूड़ेदान में फेंक देंगे। फिलहाल राहुल गांधी भले ही किसानों के हित को लेकर दौड़भाग कर रहे हों और खुद किसान के दर्द को समझने की वकालत कर रहे हों लेकिन पंजाब के किसान राहुल की ट्रैक्टर रैली को लेकर भड़के उठे हैं। बता दें कि अमृतसर के देविदासपुर गांव में किसानों का कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन जारी है। ऐसे में जब इन किसानों से राहुल की कल की रैली को लेकर पूछा गया तो वो भड़क गए। उन्होंने साफ कह दिया कि राहुल की इस रैली से हमारा कोई वास्ता नहीं है। पंजाब के लोग इस रैली को कभी भी पसंद नहीं करेंगे।

बता दें कि अमृतसर के देविदासपुर गांव में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी का रेल रोको आंदोलन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “हमने आंदोलन 8 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। राहुल गांधी जी ने कल जो ट्रैक्टर रैली निकाली वो लग्जरी ट्रैक्टर रैली थी जिसे पंजाब के लोग कभी पसंद नहीं करेंगे।”

वहीं राहुल की ट्रैक्टर रैली को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी फजीहत भी कर रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर पर बैठे थे उसपर उनके बैठने के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे। उस ट्रैक्टर पर अलग से सोफे की सीट लगाई गई थी, जिससे उन्हें परेशानी ना हो। ऐसे में लोगों का कहना है कि राहुल इस तरह से किसानों का दर्द कैसे समझेंगे।

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसको लेकर ट्विटर एक राहुल गांधी फोटो शेयर किया है, जिसमें राहुल के कुर्ते को मलमल का और सोफा दिखाया गया है।

देखिए राहुल को लेकर लोगों ने किस तरह किए ट्वीट

वहीं अपनी ट्रैक्टर रैली में राहुल गांधी ने कहा कि, ”मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, हम तीनों काले कानूनों को खत्म कर देंगे और उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसान इन कानूनों से खुश हैं तो वे देशभर में विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? पंजाब में सभी किसान विरोध क्यों कर रहे हैं।

Exit mobile version