News Room Post

Rahul Gandhi: सरकार पर कोरोना का डाटा शेयर कर बरसे राहुल, कहा इससे निपटने में पाक-बांग्लादेश से भी पीछे भारत?

Rahul Gandhi: राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना और अर्थव्यवस्था(Economy of India) को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार(Modi Government) के नए कृषि कानूनों के खिलाफ तीखा हमला बोला था।

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर दुनियाभर में जहां कई देश भारत के अपनाएं पर चलते मिले तो वहीं भारत में ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार ये दावा कर रहे हैं कि भारत कोरोना से लड़ने में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे रहा। सोमवार को राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था और कोरोना से जंग को लेकर एक ट्वीट में ग्राफ शेयर किया। जिसमें अर्थव्यवस्था और कोरोना को लेकर फैक्ट दिए गए हैं। इसमें भारत की स्थिति चिंताजनक है। राहुल गांधी द्वारा शेयर किए गए आंकड़े के मुताबिक भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे है। बांग्लादेश जहां पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान 5वें पर है। भारत को आंकड़े में 11वें नंबर पर जगह दी गई है। इस आंकड़े के मुताबिक, भारत का जीडीपी ग्रोथ-2020 माइनस 10.3 है, जबकि कोरोना के मामले में भी भारत की स्थिति चिंताजनक है।

वहीं देश में कोरोना के हालात को लेकर बात करें तो सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 75 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 55,722 नए मामले सामने आए हैं।  इस दौरान 579 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ तीखा हमला बोला था। हाल ही में अपने पंजाब दौरे से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट करके राहुल गांधी ने कहा था कि किसानों ने देश को खाद्य सुरक्षा दी और मोदी सरकार ने किसानों को सिर्फ धोखा दिया। लेकिन अब और नहीं।

Exit mobile version