News Room Post

चीन से सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना लेकिन मामला पड़ गया उल्टा

Rahul Gandhi and Sonia Gandhi

नई दिल्ली। रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपने एक ट्वीट से केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने ट्वीट में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर मोदी सरकार को कायर तक बता डाला। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि इस कायरता की ही वजह से चीन भारत की जमीन लेने की हिम्मत कर सका है।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री के सिवा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है। जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’ राहुल ने मोदी सरकार पर प्रहार जरूर किया लेकिन उनके इस ट्वीट पर जिस तरह के रिप्लाई आए, उससे लगता यही है कि उनका मोदी सरकार को घेरना उल्टा पड़ गया।

राहुल के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘लेकिन तुम और तुम्हारे जिहादी फोलोवर तो फिर से भारत के टुकड़े करना चाहते हो, लेहरू ने पाकिस्तान दिया, बलोचिस्तान दिया, PoK दिया, अक्साई चीन दिया… और तुम रोजाना अखंड भारत की बात करते हो चिल्लम लगाकर।’

वहीं एक और यूजर ने राहुल को लेकर लिखा कि, ‘चाइना जमीन को लेकर अगर कलको इन महाज्ञानी राहुल गांधी को हार्ट अटैक आ जाता है राजीव त्यागी की तरह तो आरोप मोदी जी पर लगना तय है। ये तो 2-र का गाँजा फूँक कर सुरु हो जाता है, फिर भुगते पूरा देश’

देखिए राहुल के ट्वीट पर किस तरह से लोगों ने अपनी भड़ास निकाली..

Exit mobile version