News Room Post

JEE-NEET परीक्षा को लेकर छात्रों को मिला राहुल गांधी का साथ, सरकार से की ये अपील

Congress Leader Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सितंबर माह में होने जा रही जेईई और नीट परीक्षा को लेकर छात्रों की तरफ से विरोध दर्ज कराया जा रहा है। उनका कहना है कि परीक्षा को स्थगित किया जाय। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया गया था लेकिन सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने इस याचिका को खारिज कर दिया। बता दें कि इसका आयोजन सितंबर माह में निर्धारित है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि, ‘आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।’

इसके अलावा विपक्षी दलों का मोदी सरकार पर आरोप है कि कोरोना महामारी के बीच होने वाली ये परीक्षा बच्चों को साथ खिलवाड़ है। शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा था, “केंद्र सरकार जेईई-एनईईटी परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। केंद्र से मेरा अनुरोध है कि पूरे देश में इन दोनों परीक्षाओं को तुरंत रद्द करें और वैकल्पिक व्यवस्था करें। इस वर्ष प्रवेश। अभूतपूर्व संकट के इस समय में, एक अभूतपूर्व कदम एक समाधान की ओर ले जाएगा।”

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोरोना महामारी के कारण जेईई (मुख्य) अप्रैल 2020 और NEET- स्नातक परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर 11 छात्रों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया था। उसके बाद, शिक्षा मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने भी पुष्टि की कि नीट और जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएंगी। गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मुख्य) 01 से 06 सितंबर तक और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version