News Room Post

राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया ‘शुतुरमुर्ग’, लोगों ने लगा दी क्लास

एक यूजर ने लिखा कि, "अगर तुम्हें जीडीपी(GDP) और देश की सुरक्षा का ज्ञान पहले से होता तो २०१४(2014 Loksabha Election) में जनता को तुम्हें सत्ता से फैंकने की जरूरत न पड़ती समझ रहे हो ना ???? "

नई दिल्ली। कांग्रेस(Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर(Twitter) पर काफी एक्टिव हैं। वो ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। बीते कुछ दिनों में राहुल ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर प्रहार किया। सोमवार को भी अपने एक ट्वीट में राहुल ने देश में कोरोना के हालात को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला।

उन्होंने कोरोना से जुड़ी खबरों का एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में राहुल ने लिखा कि, “मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट।”

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी ही क्लास लगा दी। एक यूजर ने राहुल को जवाब देते हुए लिखा कि, “देश और देशवासियों को संकट के समय गलत राह दिखलाकर भटकाने के अलावा कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा है वो चाहे कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को भड़काकर सड़कों पर उतारना हो या फिर NEET-JEE के विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के बावजूद सरकार के खिलाफ खड़ा करना हो।”

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “अगर तुम्हें जीडीपी और देश की सुरक्षा का ज्ञान पहले से होता तो २०१४ में जनता को तुम्हें सत्ता से फैंकने की जरूरत न पड़ती समझ रहे हो ना ???? ”

इसके अलावा एक यूजर ने तो कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान को लेकर ही तंज कस दिया।

Exit mobile version