News Room Post

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘हमसे बेहतर पाकिस्तान ने संभाला कोरोना का कहर’

Rahul Gandhi And Narendra Modi

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था और कोरोना संकट के मसले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इस बार पाकिस्तान और अफगानिस्तान की स्थिति से भारत की तुलना की है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा हमला किया है। राहुल गांधी ने कई देशों का जीडीपी ग्राफ शेयर करते हुए लिखा, ‘बीजेपी सरकार की एक और उपलब्धि। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी कोरोना संकट का मुकाबला भारत से बेहतर तरीके से किया।’ दरअसल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों के हवाले से बनाया गया एक ग्राफ शेयर किया है। इस ग्राफ में भारत की जीडीपी में 10.30 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया गया है। जबकि अफगानिस्तान की जीडीपी में 5 फीसदी और पाकिस्तान की जीडीपी में 0.40 फीसदी की गिरावट का अनुमान है।

राहुल गांधी सीधे तौर पर मोदी सरकार के कार्यकाल को लेकर तीखा प्रहार करते हुए जीडीपी की हालत बयां करने की कोशिश की है। उनके कहने का मतलब साफ है कि कोरोना काल में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भारत से बेहतर किया है।

बता दें कि आईएमएफ(IMF) द्वारा की गई भविष्यवाणी के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि 2020 में बांग्लादेश प्रति व्यक्ति जीडीपी में भारत से आगे निकल जाएगा। जैसे ही भारत की विकास दर में गिरावट आएगी वह प्रति व्यक्ति जीडीपी में बांग्लादेश से पीछे हो जाएगा। हालांकि आईएमएफ ने यह भी कहा है कि अगले साल भारत में इसमें बढ़ोतरी होगी और 2021 में भारत चीन से भी आगे निकल सकता है।

गौरतलब है कि आईएमएफ की वर्ल्ड इकॉनॉमिक रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2021 को खत्म होने वाले इस वित्तीय वर्ष में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी में 10.5 फीसदी की गिरावट आएगी। इससे भारत दक्षिण एशिया का तीसरा सबसे गरीब देश बन जाएगा, जो गरीबी के मामले में केवल पाकिस्तान और नेपाल से पीछे होगा। अब बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव की भारत की तुलना में प्रति व्यक्ति जीडीपी अधिक होगी।

Exit mobile version