News Room Post

Rahul Gandhi: लद्दाख में पेंगोंग झील तक राहुल गांधी की बाइक राइड, बोले- पापा ने कहा था…

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। कभी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर अपनी पार्टी के पक्ष में सियासी माहौल बनाने की कोशिश करते हैं, तो कभी किसी को अपने घर पर भोजने के लिए आमंत्रित करके। खैर, उनकी यह तमाम गतिविधियां क्या उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी राजनीतिक आकांक्षाओं की पूर्ति कर पाएगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि राहुल गांधी लेह-लद्दाख की यात्रा पर पहुंचे। बीते दिनों दो दिनों से वो लद्दाख में हैं। जहां उन्होंने बेशुमार लोगों से मुखातिब होकर उनसे मुख्तलिफ मसलों पर तफलीस से चर्चा की।

इतना ही नहीं, राहुल ने लद्दाख को राज्य बनाने की भी बात कही। इस बीच उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधने से कोई गुरेज नहीं किया। उन्होंने कहा कि हर संस्थान और मंत्रालय में आरएसएस के लोगों का कब्जा है। केंद्र में सभी मंत्री आरएसएस द्वारा निर्धारित किए गए ओएसडी का अनुपालन कर रहे हैं। केंद्र द्वारा अनवरत संवैधानिक ढांचों पर प्रहार किया जा रहा है।

वहीं, आज उनकी लद्दाख यात्रा यकायक सुर्खियों में आ गई। वजह, आज राहुल लद्दाख में राइडर के अवतार में दिखे। वो अपने समर्थकों के साथ केटीएम बाइक चलाकर बाइक रैली करते हुए नजर आए। इस बीच उनके साथ कई लोग मौजूद थे। राहुल ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसकी किसी ने तारीफ की, तो किसी ने अलवर वाली घटना की याद दिलाकर उनकी आलोचना की।

दरअसल, बीते शुक्रवार को अलवर में तीन मुस्लिम भाइयों की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सभी हमलावर वनकर्मी की वेशभूषा में आए थे। फिलहाल, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन इस पूरे मामले में राहुल गांधी की निष्क्रियता ने बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। जिसकी बानगी सोशल मीडिया पर तब देखने को मिली जब राहुल ने अपनी बाइक रैली की तस्वीर साझा की।

वहीं, अब राहुल के लद्दाख दौरे की बात करें, तो उन्होंने अब अपनी लद्दाख यात्रा की मियाद बढ़ा दी है। राहुल ने यहीं अपने पिता स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्मदिन मनाने का फैसला किया है। बता दें कि आगामी 20 अगस्त को राहुल गांधी का जन्मदिन है। इस बीच राहुल ने राजीव गांधी का हवाला देते हुए कहा कि मेरे पिता कहा करते थे कि लद्दाख दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है।

राहुल की यह यात्रा खासा सुर्खियों में है। वहीं, खबर है कि अब कांग्रेस नेता लद्दाख के बाद चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ जाएंगे। बता दें कि कुछ माह बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा होने वाले हैं। ऐसे में वो वहां किस भूमिका में नजर आते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version