News Room Post

दिल्ली में रैली के दौरान राहुल का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- कल को ताजमहल भी बेच देगी सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप, भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में रैली कर जनता को संबोधन किया और केजरीवाल और राहुल गांधी को निशाने पर लिया

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप, भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में रैली कर जनता को संबोधन किया और केजरीवाल और राहुल गांधी को निशाने पर लिया, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी पीछे न हटते हुए दिल्ली में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने दिल्ली के जंगपुरा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी-आम आदमी पार्टी पर नफरत फैलाने के आरोप लगाए। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि कांग्रेस के बारे में झूठ बोल कर पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल ने सत्ता हासिल की। नफरत के माहौल से पीएम मोदी को फायदा है लेकिन देश को नहीं। विकास के लिए नफरत मिटाना जरूरी है।

इसके अलावा जंगपुरा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह का परिचय कराते हुए राहुल गांधी ने कहा, इन्होंने पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया और जेल गए। राहुल गांधी ने पूछा कि, क्या कोई बीजेपी नेता पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा सकता हैं? ‘ राहुल ने जनसभा में कहा कि देश में जो माहौल बना है, नफरत फैल रही है। इससे देश को फायदा नहीं हो रहा, मोदी को हो रहा होगा। अगर आप विकास चाहते हैं तो दिल से नफरत निकालनी होगी।

उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किए। सरकारी कंपनियों में विनिवेश की बात पर राहुल ने केंद्र सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि सारे बड़े देश कह रहे हैं कि मेड इन चाइना से दुनिया को खतरा है। सब हिंदुस्तान की तरफ देख रहे हैं। पूछ रहे हैं क्या आप चीन का मुकाबला कर सकते हैं। राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने नारा दिया मेक इन इंडिया, लेकिन एक फैक्ट्री नहीं लगाई। अब सब बेचने में लगे हैं। इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, लाल किला।।।, कल को ताजमहल भी बेच दें।’

भाजपा पर बोला हमला

राहुल गांधी ने जंगपुरा की रैली में भाजपा, पीएम नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान में जहां देखिए हिंसा, बलात्कार, गुंडागर्दी, हत्या दिखती है। 5 साल से एक हिंदुस्तानी दूसरे से नफरत से बात करता है।।।, ये हमारा इतिहास नहीं है। ये हिन्दू धर्म, इस्लाम, सिख धर्म की बात करते हैं, लेकिन धर्म की समझ नहीं है। किसी भी धर्म में नहीं लिखा है कि दूसरे को मारो। किसी किताब में नहीं। मोदी जी का हिन्दू धर्म किस प्रकार का है? ये RSS का हिन्दू धर्म है। हिन्दू धर्म सबको जोड़कर आगे बढ़ाने की बात करता है, लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं।’


केजरीवाल पर भी निशाना

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, ‘चाहे बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी, काम नहीं होता सिर्फ मार्केटिंग होती है। 24 घंटे आपका ही पैसा लेकर मार्केटिंग करते हैं। मोदी और केजरीवाल को रोजगार में रुचि नहीं है। एक को दूसरे से लड़वाना है और सत्ता में बने रहना है।’ रोजगार के मसले पर राहुल ने कहा, ‘मोदी जी ने कहा था हर साल 2 करोड़ रोजगार दूंगा, नहीं दिया। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने, केजरीवाल ने रोजगार के लिए क्या किया? वित्तमंत्री से पूछा गया कि कितने रोजगार पैदा किए? तो बोलीं नहीं बताऊंगी, क्योंकि राहुल गांधी पीछे पड़ जाएगा!’

Exit mobile version