News Room Post

Rail Roko Andolan Live: रेल रोको आंदोलन का असर, स्टेशन पर परेशान हुए यात्री

नई दिल्ली। लखीमपुर हिंसा मामले पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को भारत सरकार में मंत्री पद से हटाकर तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज को 6 घंटे देशव्यापी रेल रोको आह्वान किया है। इस आह्वान के बाद ट्रेन से सफर करने वालों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर जोर-शोर से विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, जिसके मुताबिक यह आंदोलन चल रहा है। वहीं मोर्चा ने साफ कर दिया है कि “लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक प्रदर्शन लगातार तेज होता जाएगा”।

43 ट्रैन हुईं कैंसल

संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रेको आंदोलन का असर 160 ट्रेनों पर पड़ा है। 184 अलग-अलग जगहों पर किसान पटरी पर बैठे थे। प्रभावित ट्रेनों में से 63 ऐसी थी जिनको रेगुलेट किया गया, मतलब तय स्थान से पहले रोका गया। वहीं 43 ट्रेन कैंसल की गईं और 1 ट्रेन को डायवर्ट किया गया. इसके अलावा 50 ट्रेनों को आंशिक रूप से डायवर्ट किया गया।

लुधियाना जंक्शन स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

पंजाब: संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर प्रदर्शनकारी लुधियाना जंक्शन स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर बैठे।


आंदोलन की वजह से यात्री परेशान

रेल रोको आंदोलन के किसान संघ के आह्वान के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब-हरियाणा में ट्रेनों पर दिख रहा असर

नॉर्दन रेलवे के CPRO ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन की वजह से 50 ट्रेनें बाधित हुई हैं। वहीं 130 जगहों पर दिक्कत हुई।

यूपी में नहीं है रेल रोको आंदोलन का असर: पुलिस

उत्तर प्रदेश के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है, कुछ जगहों पर जब ट्रेन नहीं जा रही थी तो किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया. एतियातन लगभग 160 कंपनी पीएससी और 9 कंपनी पैरामिलेट्री लगाई गई हैं।

सभी रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर गश्त कर रही है पुलिस

राजकीय रेलवे पुलिस सभी रेलवे स्टेशनों और पटरियों पर गश्त कर रही है। अब तक, किसी भी रेलवे ट्रैक पर गड़बड़ी या ट्रेनों के रद्द होने की कोई खबर नहीं है – डीसीपी

चंडीगढ़ में किसान आंदोलन का असर, यात्री परेशान

चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन के यात्रियों का कहना है कि किसान संघ द्वारा चल रहे ‘रेल रोको’ आंदोलन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

हरियाणा: संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको आंदोलन

रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर सोनीपत में प्रदर्शनकारी कर रहे किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे।

UP: प्रदर्शकारियों ने रोकी ट्रेन

किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर मोदी नगर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी।

 

नॉर्दन रेलवे पर दिख रहा आंदोलन का असर

नॉर्दन रेलवे ने ‘Rail roko’ आंदोलन पर बयान जारी किया है। बताया गया है कि अबतक 30 जगहों पर इसका असर है। वहीं 8 ट्रेनों को रेगुलेट करना पड़ा है।

यूपी विधानसभा में विपक्ष का बहिष्कार

विधानसभा के दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा,”सरकार सिर्फ़ 2 महीने के लिए बची है और इनको उपाध्यक्ष का चुनाव कराना है। सरकार लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या से क्यों भाग रही है?”

Exit mobile version