News Room Post

यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार, प्रयागराज में घरों में घुसा पानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मध्य, तराई और पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। ये जानकारी लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को दी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया समेत आस-पास के जिलों में तेज गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।

प्रयागराज में जलभराव

उधर मंगलवार सुबह हुई बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इतना ही नहीं कई घरों में बारिश का पानी भर गया। हालांकि अभी और बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि लगभग इसी तरह का मौसम 17 जुलाई तक बना रहेगा। हालांकि कुछ जिलों में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है जिससे लोगों को राहत मिलगी। लेकिन व्यापक पैमाने पर बारिश का सिलसिला 18 जुलाई से ही प्रदेश में शुरू होगा।

Exit mobile version