नई दिल्ली। रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में पानी भरने (Waterlogging) लगा। सड़कों के साथ ही हवाई अड्डे पर भी भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बारिश के बाद तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी।
राजधानी में भारी बारिश के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में जलभराव।
#WATCH | Parts of Delhi Airport waterlogged following heavy rainfall in the national capital; visuals from Indira Gandhi International Airport (Terminal 3) pic.twitter.com/DIfUn8tMei
— ANI (@ANI) September 11, 2021
राजधानी के कई इलाकों में बारिश से जलजमाव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ है। बारिश से रिंग रोड और गुरुग्राम जाने वाले रास्ते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को डायवर्ट कर दिया है।
Traffic Alert
Water logging near WHO on Ring Road. Kindly Avoid the Stretch.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 11, 2021
आजाद मार्केट अंडर पास में भरा बारिश का पानी। 10 फीट तक पानी भरने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया अंडरपास।
जलभराव के बीच फंसी बसें
#WATCH | Buses stuck amid waterlogged roads following heavy rains in the National Captial; visuals from Madhu Vihar area. pic.twitter.com/3TyZJWxAix
— ANI (@ANI) September 11, 2021
लगातार बारिश से मोती बाग और आरके पुरम पर जलभराव।
Continuous rain causes waterlogging in several parts of Delhi; visuals from Moti Bagh and RK Puram. pic.twitter.com/HpXtex5w7w
— ANI (@ANI) September 11, 2021