newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Rain Today: बारिश के बाद सड़क-रनवे बने तालाब, अंडरपास में 10 फीट तक पानी

Delhi Rain Today: सड़कों के साथ ही हवाई अड्डे पर भी भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बारिश के बाद तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी।

नई दिल्ली। रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में पानी भरने (Waterlogging) लगा। सड़कों के साथ ही हवाई अड्डे पर भी भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है। हालांकि बारिश के बाद तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी।

राजधानी में भारी बारिश के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में जलभराव।

राजधानी के कई इलाकों में बारिश से जलजमाव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ है। बारिश से रिंग रोड और गुरुग्राम जाने वाले रास्ते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को डायवर्ट कर दिया है।

आजाद मार्केट अंडर पास में भरा बारिश का पानी। 10 फीट तक पानी भरने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया अंडरपास।

rain....

जलभराव के बीच फंसी बसें

लगातार बारिश से मोती बाग और आरके पुरम पर जलभराव।