News Room Post

Raja Bhaiya Divorce: ‘मैं कभी तलाक नहीं दूंगी..’ राजा भैया की पत्नी ने डाइवोर्स मसले पर पहली बार दिया बयान

Raja Bhaiya Divorce: भावनी सिंह ने रिपोर्टर द्वारा तलाक के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, मुझे इस पर कुछ कहना नहीं है। मामला कोर्ट में चल रहा है। जो भी कहना होगा कोर्ट में कहूंगी। परिवार हमेशा एक रहेगा और हमेशा हम लोग एक रहेंगे। बच्चों का भविष्य हमेशा अच्छा रहेगा। मैं कभी तलाक नहीं दूंगी। भगवान जो भी करते है सोच समझकर करते है। 

नई दिल्ली। विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। सियासत में उठापटक करने वाले राजा भैया पारिवारिक कलह को लेकर चर्चा में है। कई दिनों से खबर चल रही है कि 27 साल बाद बाहुबली विधायक राजा भैया अपनी वाइफ भानवी सिंह से तलाक लेने जा रहे है। इसी बीच अब राजा भैया की पत्नी ने इस मामले पर नया अपडेट दिया है। दरअसल एक न्यूज चैनल से बात करते हुए भानवी सिंह ने कहा कि, मैं कभी तलाक नहीं दूंगी। जो कहना था कोर्ट में कह दिया। साथ ही उन्होंने कहा परिवार हमेशा एक ही रहेगा।

भानवी सिंह ने रिपोर्टर द्वारा तलाक के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, मुझे इस पर कुछ कहना नहीं है। मामला कोर्ट में चल रहा है। जो भी कहना होगा कोर्ट में कहूंगी। परिवार हमेशा एक रहेगा और हमेशा हम लोग एक रहेंगे। बच्चों का भविष्य हमेशा अच्छा रहेगा। मैं कभी तलाक नहीं दूंगी। भगवान जो भी करते है सोच समझकर करते है।


साल 1995 में राजा भैया और भानवी सिंह ने सात फेरे लिए थे। दोनों 4 बच्चे है। यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह विधायक है। बता दें कि तलाक का केस राजा भैया की तरफ से दाखिल किया गया है। भानवी सिंह ने इस पर जवाब देते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। भानवी सिंह ने राजा भैया के अवैध संबंध का जिक्र किया था। उन्होंने ये भी बताया था कि जब राजा भैया ने उनसे मारपीट की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। इतना ही नहीं बाहुबली विधायक ने भानवी सिंह पर फायरिंग भी की। जिसमें वो बाल-बाल बची है।

Exit mobile version