News Room Post

राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी मंजूरी

Ashok Gehlot and Kalraj Mishra

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आखिरकार अशोक गहलोत सरकार का विशेष सत्र के लिए अनुरोध मान गए। उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र 14 अगस्त को बुलाने की अनुमति दी। राज्य की कांग्रेस सरकार ने हालांकि 31 जुलाई को विशेष सत्र बुलाने की अनुमति मांगी थी, ताकि वह विश्वास मत हासिल कर सके। मुख्यमंत्री गहलोत विशेष सत्र बुलाने की अनुमति के लिए राज्यपाल को तीन बार पत्र लिख चुके थे।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के सत्र को 14 अगस्त से आरंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश मौखिक रूप से दिए हैं।

इससे पहले आज राजस्थान विधानसभा में सत्र बुलाने की मांग को लेकर भेजी गई फाइल को राज्यपाल ने तीसरी बार लौटा दिया था। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अजय माकन भी वहां मौजूद रहे।

Exit mobile version