News Room Post

राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं सचिन पायलट, मांगा वक्त, क्या सुलझेंगे मुद्दे?

नई दिल्ली। राजस्थान में चल रहे सियासी संग्रााम के बीच पार्टी में बागी तेवर दिखाने वाले राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इससे पहले अशोक गहलोत खेमे के कांग्रेसी विधायकों ने एक बैठक की थी जिसमें पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की मांग हुई थी।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सूत्रों ने बताया था कि राहुल गांधी अभी भी पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले रखना चाहते हैं। वहीं अशोक गहलोत ने रविवार को विधायकों से ऐसी ही एकजुटता विधानसभा में भी दिखाने को कहा है जैसी की अब तक उन्होंने दिखाई है।

जैसलमेर के रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायक दल और समर्थक दलों की बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘हम सब लोकतंत्र के योद्धा हैं। यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं और साढे़ तीन साल के बाद चुनाव में भी जीतेंगे।’’

उन्होंने विधायकों से सदन में तैयारी के साथ जाने को कहा है और उसके बाद अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन कल्याण कार्यो की एक सूची पेश करने को कहा है ताकि सरकार उन पर काम कर सके। उन्होंने राजनीतिक उथल-पुथल और राज्य में कोरोना वायरस संकट के कारण पैदा हालात से बखूबी निपटने का विश्वास व्यक्त किया।

Exit mobile version