newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं सचिन पायलट, मांगा वक्त, क्या सुलझेंगे मुद्दे?

जैसलमेर के रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायक दल और समर्थक दलों की बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘हम सब लोकतंत्र के योद्धा हैं। यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं और साढे़ तीन साल के बाद चुनाव में भी जीतेंगे।’’

नई दिल्ली। राजस्थान में चल रहे सियासी संग्रााम के बीच पार्टी में बागी तेवर दिखाने वाले राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इससे पहले अशोक गहलोत खेमे के कांग्रेसी विधायकों ने एक बैठक की थी जिसमें पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की मांग हुई थी।

Sachin Pilot and Rahul Gandhi

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सूत्रों ने बताया था कि राहुल गांधी अभी भी पायलट के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले रखना चाहते हैं। वहीं अशोक गहलोत ने रविवार को विधायकों से ऐसी ही एकजुटता विधानसभा में भी दिखाने को कहा है जैसी की अब तक उन्होंने दिखाई है।

Sachin Pilot

जैसलमेर के रिसॉर्ट में कांग्रेस विधायक दल और समर्थक दलों की बैठक को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘हम सब लोकतंत्र के योद्धा हैं। यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं और साढे़ तीन साल के बाद चुनाव में भी जीतेंगे।’’

Ashok gahlot meeting

उन्होंने विधायकों से सदन में तैयारी के साथ जाने को कहा है और उसके बाद अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन कल्याण कार्यो की एक सूची पेश करने को कहा है ताकि सरकार उन पर काम कर सके। उन्होंने राजनीतिक उथल-पुथल और राज्य में कोरोना वायरस संकट के कारण पैदा हालात से बखूबी निपटने का विश्वास व्यक्त किया।