News Room Post

Vande Bharat: राजस्थान को मिलेगी आज पहली वंदे भारत की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat: आज बुधवार, 12 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राजस्थान को पहली वंदे भारत (Vande Bharat Express) की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी इसे वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Vande Bharat Express Rajasthan

नई दिल्ली। ट्रेन एक ऐसा यात्रा का साधन है जो लगभग हर वर्ग के लोग इस्तेमाल करते हैं। खासकर जब कहीं लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है तो लोग बस या फिर किसी और की बजाय ट्रेन को ज्यादा सुविधाजनक मानते हैं। अगर आप दिल्ली से जयपुर या फिर जयपुर से दिल्ली की यात्रा करते रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, आज बुधवार, 12 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राजस्थान को पहली वंदे भारत (Vande Bharat Express) की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी इसे वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी ये ट्रैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 11 बजे राजस्थान के जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना (Jaipur Delhi Vande Bharat Train) करेंगे। जयपुर से रवाना होने के बाद ये ट्रेन जिन स्टेशनों पर रुकेगी उनमें क्रमश: जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव शामिल हैं। इस तरह से ये वंदे भारत राजस्थान के अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी।

हफ्ते में इतने दिन चलेगी ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सुबह 11 बजे जब राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई देगी उस वक्त वहां रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद कल यानी 13 अप्रैल 2023 से ये नियमित तौर पर चलेंगी। यहां बता दें कि ट्रेन (Delhi-Jaipur Vande Bharat Train) हफ्ते में 6 दिन चलेंगी। बुधवार को ट्रेन सेवा में नहीं रहेगी।

Exit mobile version