News Room Post

Rajasthan: ‘मुझे मारा पीटा और फिर…’, राजेंद्र गुढ़ा का कांग्रेस MLA पर बड़ा आरोप, लाल डायरी पर राजस्थान विधानसभा में बवाल

rajendra gudha

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व गहलोत सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आरोप है कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके अलावा उन्हें कांग्रेस के निर्देश पर पीटा गया। उनके साथ बदसलूकी की गई। उन्होंने कहा कि वो विधानसभा में लाल डेयरी लेकर गए थे, जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कुकृत्यों का खुलासा किया गया है। गुढ़ा ने कहा कि “लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से बाहर खींच लिया। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने की अनुमति भी नहीं दी। मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए कि मैं बीजेपी के साथ हूं। मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है?”

गुढ़ा ने कहा कि मैं राजस्थान में सभी महिलाओं को अपनी बेटी और बहन की नजर से देखता हूं, लेकिन एक कटु सच्चाई यह भी है कि प्रदेश में लगातार महिलाओं की अस्मिता पर प्रहार हो रहे हैं, लेकिन मौजूदा सरकार खामोश बैठी है। बता दें कि बीते दिनों राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार पर हिदायत देते हुए कहा था कि हमें मणिपुर पर चर्चा करने की जगह राजस्थान में महिलाओं के साथ हो रहे दुराचारों पर चर्चा करनी चाहिए। हमें इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि आखिर राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। बता दें कि गुढ़ा के इस बयान से खफा हुए गहलोत सरकार ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। लेकिन गुढ़ा ने कहा कि चाहे मुझे जिंदा मार दो, लेकिन मैं इस सरकार के काले कारनामों के बारे में बोलता रहूंगा।

उधर, बीते दिनों जब इस संदर्भ में सीएम अशोक गहलोत से सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह हमारी पार्टी का मामला है। हम इस पर खुद ही विचार कर लेंगे। हालांकि, कांग्रेस का एक धड़ा लगातार गुढ़ा को बीजेपी का एजेंट बता रहा है। कांग्रेस का कहना है कि गुढ़ा बीजेपी के इशारे पर कांग्रेस को बदनाम करने के मकसद से ऐसे बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version