News Room Post

Rajendra Gudha On Ashok Gehlot: राजेंद्र गुढ़ा ने अशोक गहलोत पर फिर फोड़ा ‘लाल डायरी’ का बम, सीएम के बेटे वैभव का दिया हवाला- पापा के रहते दोबारा सरकार नहीं बन सकती

ashok gehlot and rajendra gudha

उदयपुरवाटी। राजस्थान में एक ‘लाल डायरी’ सीएम और कांग्रेस दिग्गज अशोक गहलोत के जी का जंजाल बन गई है। इस लाल डायरी का जिक्र सबसे पहले उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने किया था। उन्होंने लाल डायरी को राजस्थान विधानसभा में लहराया भी था और उसके कुछ पन्ने सार्वजनिक किए थे। राजेंद्र गुढ़ा अब उदयपुरवाटी से शिव सेना के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। गहलोत सरकार में राजेंद्र गुढ़ा को गहलोत ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाने के बाद मंत्री पद से हटा दिया गया था। अब राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर लाल डायरी वाला बम फोड़ा है। मंगलवार को राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के कुछ और पन्ने सार्वजनिक किए। ये काम गुढ़ा ने अशोक गहलोत के आज उदयपुरवाटी आने से एक दिन पहले किया। लाल डायरी के जिन पन्नों को राजेंद्र गुढ़ा ने सार्वजनिक किया है, उसमें गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, कुंजीलाल मीणा और जीआर खटाना समेत कुछ और लोगों की बात है।

राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के पन्नों को सार्वजनिक करते हुए कहा कि बुधवार को सीएम अशोक गहलोत उदयपुरवाटी आ रहे हैं। मैं इन पन्नों को सार्वजनिक कर उनका स्वागत करता हूं। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जो पन्ने मंगलवार को सार्वजनिक किए, उनमें सीएम गहलोत के बेटे वैभव कह रहे हैं कि पापा के रहते दोबारा सरकार नहीं आ सकती। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जो लोग यह कहते है कि लाल डायरी में कुछ नहीं है, वे इस डायरी और इसमें लिखावट की हैंडराइटिंग की जांच करा लें। सब सच सामने आ जाएगा। राजेंद्र गुढ़ा ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में जब सीएम अशोक गहलोत एक और जनसभा करने चंवरा आएंगे, तब लाल डायरी के और पन्ने जारी करूंगा। राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया है कि लाल डायरी में अशोक गहलोत और उनकी सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में लाल डायरी का मुद्दा भी काफी गरमाया हुआ है।

बीजेपी ने गुढ़ा की तरफ से लाल डायरी होने का दावा करने के बाद से ही अशोक गहलोत को घेरना शुरू कर दिया था। बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने हर राजस्थान दौरे में इस लाल डायरी की बात उठाकर गहलोत को निशाने पर लेते रहे हैं। वहीं, तमाम कांग्रेस नेताओं पर ईडी के छापे भी पड़े हैं। अशोक गहलोत ने खुद पर लग रहे सभी आरोपों को बीजेपी की सियासी साजिश बताया है, लेकिन लाल डायरी के ताजा पन्ने सार्वजनिक होने से उनको अब और भी सवालों के घेरे में आना पड़ सकता है।

Exit mobile version