News Room Post

Bageshwar Dham Row: ‘राजीव गांधी को बहुत प्रेम करता था, राहुल तो पप्पू..’ जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान

rahul gandhi

नई दिल्ली। करीब 2 हफ्ते से बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) देश में चर्चा का केंद्र बने हुए है। धीरेंद्र शास्त्री का पर्ची वाला अंदाज और चुटकियों में समाधान वाला फार्मूला ये सब सवालों के घिरे में है। इसी बीच चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य शिष्य धीरेंद्र शास्त्री के सपोर्ट में उतार गए हैं। साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला है। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वालों पर हमेशा प्रश्न खड़े किए जाते है। बहुत गलत हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री  का समर्थन करते हुए कहा कि, हाथ चले बाजार, कुत्ते भौंकें हजार। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास फैला रहे है जिस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस निरंतर आरोप लगती रहती है। कांग्रेस ने कभी कहा था कि भगवान राम अयोध्या में पैदा ही नहीं हुए थे।

वहीं दूसरी तरह उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पप्पू कह डाला। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मीडिया वाले से बात करते हुए कहा, ”जो अच्छा कार्य करेगा उसका हम समर्थन करेंगे। मैं राजीव गांधी को बहुत प्रेम करता था। अच्छा काम करने वालों में प्रेम करता हूं। वहीं इस दौरान पत्रकारों ने राहुल को लेकर प्रश्न किया तो जगद्गुरु रामभद्राचार्य मुस्कुराते हुए कहते है कि राहुल गांधी पप्पू है। राहुल के लिए कहा, ‘ही इज पप्पू’…”

उन्होंने कहा कि हमारा भारत अखंड हो जाए। भारत की अखंडता तो कोई राजनीतिक बात नहीं हुई। भारत अखंड हो। हमको पाक अधिकृत कश्मीर हमको मिल जाए। अनुच्छेद 370 चले गई है। 35 A, ट्रिपल तलाक गया है। अच्छी बात को उजागर करना मुझे नहीं राजनीतिक बात है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जो लोग श्रीराम को राष्ट्र से अलग मान रहे हो। उनको मेरे पास नहीं आना चाहिए। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मागने वाला पर कहा कि उनकी बुद्धि इस समय खराब हो गई है।

 

Exit mobile version