News Room Post

भारत-चीन हिंसा विवाद पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ, शहीद जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा देश

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी ) पर जवानों का शहीद होना काफी परेशान करने वाला और पीड़ादायक है। गौरतलब है कि सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिसंक झड़प में अधिकारी सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।

उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च पंरपरा को बरकरार रखते हुए जीवन बलिदान कर दिया।

जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘गलवान घाटी में सैनिकों को खोना दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने अपना फर्ज निभाते हुए देश के लिए जान दे दी। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।’

रक्षा मंत्री ने लिखा कि शहीद जवानों के परिवारों के प्रति वह सांत्वना प्रकट करते हैं, देश उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमें अपने देश के जवानों पर गर्व है।

गलवान में हिंसक झड़प के बाद जवानों के शहीद होने की खबर आने के बाद से ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने आज सुबह तीनों सेना प्रमुखों (सेना, नौसेना और वायु सेना) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस)जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की। उन्होंने मौजूदा स्थिति पर भी विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ मौजूद रहे।

Exit mobile version