News Room Post

Wrestlers Protest: ‘9 जून तक हो जाए बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं तो…’, महिला पहलवानों के सपोर्ट में राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों का भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने समर्थन किया है। महिला पहलवानों के समर्थन में आज किसानों ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र मे खाप पंचायत भी बुलाई थी। अब एक ऐसी ही बैठक का आयोजन आगामी 11 जून को प्रस्तावित है। वहीं, आज महिला पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि आगामी 8 जून से पहले यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए , अन्यथा आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा। इसके अलावा टिकैत ने यह भी कहा कि महिला पहलवानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी जानी चाहिए। 6 जून से महिला पहलवान फिर से जंतर-मंतर पर धरना देने जाएंगे। अगर इस बीच उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा। ध्यान रहे कि दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों को जंतर-मंतर पर धरना देने की इजाजत नहीं है। पुलिस जारी बयान में कहा कि शांति-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह इजाजत नहीं दी गई है।


उधर पहलवानों ने कहा कि अब अगर हम जंतर-मंतर पर धरना नहीं देंगे तो कहां देंगे। इसके अलावा टिकैत ने यह भी कहा कि जिन पहलवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उसे वापस लिया जाएगा। सनद रहे कि गत 28 जून को नई संसद की ओर कूच करने के दौरान कई पहलवानों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था तो कइओं को हिरासत में लिया गया था, जिसकी निंदा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी की थी। वहीं,  यौन शोषण के आरोपों में घिरे कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गत गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अगर महिला पहलवानों द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं। इस बीच बीजेपी ने आज बयान जारी कर बृजभूषण को बेवजह मीडिया में बयान ना देने की हिदायत दी है, क्योंकि बृजभूषण अब बीजेपी के लिए गले की फांस बनते जा रहे हैं। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमालवर है। वहीं, कपिल शर्मा, सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने महिला पहलवानों का सपोर्ट किया है और आरोपी बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की है।

इसके साथ ही उन्होंने महिला पहलवानों द्वारा गंगा में अपना मेडल विसर्जित किए जाने के ऐलान को निराशाजनक बताया है। ध्यान दें कि इससे पूर्व केंद्रीय खेल मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, लेकिन समिति की ओर से कोई जांच नहीं की गई। वहीं, इससे पूर्व बृजभूषण ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपना पॉलीग्राफ, लाइव डिडेक्टर और नार्को टेस्ट कराए जाने की बात कही थी, लेकिव शर्त यह भी रखा था कि यह सभी टेस्ट विनेश फोगाट, साक्षी मलिका और बजरंग पुनिया को भी कराने होंगे, जिस पर बाद में बजरंग पुनिया ने बयान जारी कर कहा था कि वो सभी टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। उधर, इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है, जिसे ध्यान में रखते हुए आज बीजेपी बृजभूषण आगामी 4 जून को अयोध्या मेंं प्रस्तावित जन चेतना रैली को रद कर दिया है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version