News Room Post

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक आज, निर्माण शुरू करने की तारीख पर लग सकती है मुहर

RAm Mandir

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को शुरू करने को लेकर शनिवार को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक होगी। इस बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा मौजूद रहेंगे। इसको लेकर कहा जा रहा है कि, बैठक में निर्माण शुरू करने की तारीख पर मुहर लगने की संभावना है उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि निर्माण कार्य अगस्त के प्रारंभ में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों शुरू हो सकता है।


आपको बता दें कि बैठक में शामिल होने के लिए 15 में से 12 सदस्य अयोध्या पहुंचे हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए 3 और सदस्य इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के के माध्यम से जुड़ेंगे। इनमें प्रयागराज के जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, कर्नाटक के माध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ व मंदिर का केस लड़ने वाले सीनियर वकील के परासरन हैं।


पहले निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्माण कार्य की शुरुआत में कई माननीयों को बुलाने का कार्यक्रम तय था लेकिन कोरोना के प्रसार को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, कुछ और चुनिंदा लोगों को ही बुलाया जा सकता है।


गौरतलब है कि सावन की पूर्णिमा यानी कि 5 अगस्त या उससे दो-तीन दिन पहले की तिथियां शुभ हैं और इन्हीं शुभ मुहूर्तों पर पीएम मोदी को बुलाने के विचार हेतु आचार्यों की टीम भी बनाई गई है। ट्रस्ट इन्ही मुहूर्त का उल्लेख करते हुए पीएम से गर्भ गृह में भूमि पूजन के लिए आग्रह करेगा। बता दें कि 1989 में भूमि पूजन करने वाले कामेश्वर चौपाल भी अयोध्या पहुंच चुके हैं, कामेश्वर चौपाल ने उस वक्त सिंहद्वार पर भूमि पूजन किया था, जबकि प्रधानमंत्री मोदी गर्भ गृह में भूमि पूजन करेंगे।

Exit mobile version