News Room Post

ऐसे ही नहीं बनेगा अयोध्या में राममंदिर, भविष्य में विवाद ना हो इसलिए गर्भगृह की 200 फीट गहराई में रखा जाएगा टाइम कैप्सूल

Ram Mandir nirman

नई दिल्ली। अब जब आखिरकार राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है, तो ऐसे में इसके निर्माण को भव्य तो बनाया ही जा रही है लेकिन साथ ही इसका भी ध्यान रखा जा रहा है कि भविष्य अब इस मंदिर को लेकर कोई विवाद ना खड़ा हो। इसके लिए अयोध्या में राम मंदिर का इतिहास हजारों साल तक रखने के लिए मंदिर के गर्भगृह की 200 फीट गहराई में टाइम कैप्सूल रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे

इस कैप्सूल में मंदिर की पूरी जानकारी होगी। ताकि भविष्य में जन्मभूमि और राम मंदिर का इतिहास देखा जा सके और कोई विवाद नहीं हो। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने यह जानकारी दी। बिहार के रहने वाले कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर के लिए आधारशिला रखी थी। तभी से मंदिर बनने का इंतजार कर रहे हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले 3 अगस्त से वैदिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन समारोह का दूरदर्शन पर लाइव टेलीकास्ट होगा।

एलएनटी कंपनी नींव की खुदाई शुरू करेगी

राम मंदिर के चीफ आर्किटेक्ट निखिल सोमपुरा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। 200 मीटर गहराई की मिट्टी का सैंपल लिया गया था। जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एलएनटी कंपनी नींव की खुदाई शुरू कर देगी। नींव की गहराई कितनी होगी, यह रिपोर्ट आने के बाद तय होगा। मंदिर का प्लेटफार्म 12 फीट से 15 फीट के बीच रहने की चर्चा है।

प्रतीकात्मक

 

टाइम कैप्सूल एक कंटेनर की तरह होता है

टाइम कैप्सूल एक कंटेनर की तरह होता है। यह हर तरह के मौसम का सामना कर सकता है। आमतौर पर भविष्य में लोगों के साथ कम्युनिकेशन करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इससे पुरातत्वविदों या इतिहासकारों को स्टडी में मदद मिलती है। 30 नवंबर 2017 को स्पेन के बर्गोस में करीब 400 साल पुराना टाइम कैप्सूल निकला था। यह ईसा मसीह की मूर्ति के रूप में था। मूर्ति के भीतर 1777 के आसपास की आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जानकारियां थीं।

Exit mobile version