News Room Post

सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर हमला, सुरजेवाला ने पीएम मोदी से पूछे ये पांच सवाल

नई दिल्ली। सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीमा विवाद को लेकर ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल किए हैं।

सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल से मीडिया की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी से पांच सवाल किए और उनका जवाब भी मांगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा अटल है और क्षेत्रीय अखंडता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी से जो पांच सवाल किए हैं, आइए आपको बताते हैं…

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्या यह सच नहीं है कि इन तीनों इलाकों गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा पर एलएसी की पंक्ति पर चीन के साथ कोई झड़प नहीं हुई, ये जनरल डी एस हुडा का बयान है।’

तीसरे ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा, ‘भारत ने अपनी तरफ एलएसी पर बफर जोन बनाने पर सहमति क्यों दी?’

चौथे ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया, ‘क्या ऐसा करना गलवां घाटी और दूसरे इलाकों पर शांति बनाए रखने की स्थिति के विरुद्ध नहीं है।’

आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘चीन पैंगौंग त्सो झील के पास फिंगर चार से लेकर फिंगर आठ तक की चोटी पर अपनी सेना को क्यों नहीं हटा रहा है।’

साथ ही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरा देश अपनी सेना और सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है। ये आपका कर्तव्य बनता है कि आप देश की अखंडता की रक्षा करें।

Exit mobile version