News Room Post

Shraddha Murder Case:: आफताब के समर्थन में बयान देने वाला ‘राशिद’ निकला ‘विकास’, पहुंचा सलाखों के पीछे

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले में पुलिस ने बुलंदशहर से विकास नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। विकास की गिरफ्तारी श्रद्धा की हत्या का समर्थन के आरोप में हुई है। उसने एक यूट्यूबर से बातचीत के दौरान आफताब द्वारा श्रद्धा के 35 टुकड़े किए जाने का समर्थन किया था। विकास ने कथित तौर पर एक यूट्यूबर से बातचीत के दौरान खुद का नाम राशिद बताया था। वहीं जैसे ही उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक्शन में आई पुलिस ने फौरन उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट चुकी है। मुख्य रूप से पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर किस बिनाह पर उसने आरोपी आफताब का समर्थन किया है।

वहीं, विकास की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि, यह कार्रवाई उस वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद की गई, जिसमें विकास ने आफताब द्वारा श्रद्धा के 35 टुकड़े किए जाने का समर्थन किया था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर विकास के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

वहीं, अगर श्रद्धा मर्डर केस की बात करें, तो पुलिस लगातार आरोपी आफताब पूनावाला पर शिकंजा कस रही है। मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ जारी है। उसने कई ऐसे कबूलनामे किए हैं, जो कि जांच में अहम कड़ी के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा गत दिनों आफताब की पॉलीग्राफी टेस्ट की गई। सात घंटो तक उसकी पॉलीग्राफ टेस्ट हुई थी। पुलिस के मुताबिक, उसने कई ऐसे राज उगले हैं, जो कि आगामी दिनों में जांच में अहम साबित हो सकते हैं।

बता दें कि आफताब पूछताछ में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए आरोपी की नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की गई, ताकि मामले से जुड़ा सच सामने आ सकें। उधर,  देशभर में आरोपी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। हालांकि, मीडिया के सामने आफताब श्रद्धा को मारने की बात कबूल कर चुका है, लेकिन उसे कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में पर्याप्त सबूत की दरकार है, जिसके लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version