News Room Post

Rajasthan: अस्पताल से सामने आई शर्मनाक तस्वीर, महिला मरीज की आंख को चूहें ने कुतरा, डॉक्टर ने दिया अजीबो गरीब तर्क

Kota Hospital

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा जिले के सबसे बडे़ एमबीएस अस्पताल में चिकित्सा विभाग की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, अस्पताल में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्ट्रोक यूनिट में एडमिट महिला की आंख की पलकों को चूहें ने कुतर दिया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जैसे ही मामला मीडिया के सामने आया अस्पताल प्रशासन ने अपनी साख बचाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश की। दरअसल, रूपवती (28 वर्षीय ) बीते 40 से ज्यादा दिनों से एमबीएस अस्पताल के न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में एडमिट है। उसका पूरा शरीर पेरेलाइज है। जिसकी वजह से उसके शरीर का कोई अंग नहीं  हिला सकती है। इसके साथ ही वो न तो कुछ बोल सकती है। उधर, महिला के पति देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि, सोमवार देर को वह अपनी पत्नी के पास ही आईसीयू में मौजूद था। इस दौरान उसकी पत्नी की दाईं आंख की पलकों को चूहा कुतर गया। पत्नी ने थोड़ी हलचल कर गर्दन को हिलाया, तब उनकी नींद टूटी। उन्होंने देखा तो आंखों में से खून निकल रहा था जिसके बाद उसने इस मामले की जानकारी डॉक्टरों को दी।

इस मामले में एमबीएस अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ समीर टंडन का कहना है कि चूहे ने न्यूरो स्ट्रोक आईसीयू में मरीज को काटा है या नहीं इस मामले की जांच करवा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें अस्पताल के स्टॉफ की गलती है या नहीं इसकी भी पड़ताल होगी। हालांकि मरीज के परिवार के सदस्य को भी ICU में एंट्री रहती है। ऐसे में उनकी भी जिम्मेदारी बनती है। इस मामले में हमने वॉर्ड के इंचार्ज और प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है। अगर किसी की लापरवाही सामने आती है, तो  कार्रवाई की जाएगी।

 

वहीं मामला सामने आने के बाद अन्य मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि अस्पताल में कई जगहों पर चूहों को देखा गया है। प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है लेकिन किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मरीजो का ये भी कहना है जो खाना उनके लिए आता है उसको भी कई बार चूहों ने कुतर दिया। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भी कई बार चूहों को देखा गया है।

Exit mobile version