News Room Post

Ravi Shankar Prasad on Rahul Gandhi: ‘मां-बेटे भ्रष्टाचार के मामले मे खुद बेल पर हैं और…’, राहुल गांधी के प्रेसवार्ता के बाद BJP के तीखे सवाल?

नई दिल्ली। सांसदी जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली मर्तबा प्रेसवार्ता कर अपने आपको बेगुनाह बताया और कहा कि मौजूदा सरकार विपक्षियों की आवाज कुचलने के लिए तानाशाही रवैया अख्तियार कर रही है। राहुल ने कहा कि वो लोकतंत्र को बचाने की दिशा में लगातार अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने संसद में मोदी और अदानी को लेकर सवाल किए थे, जिससे सरकार तिलमिला गई और मेरी सांसदी छीन ली। लेकिन, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं लोकतंत्र के लिए आवाज उठाता रहूंगा। मैं देश के लिए आवाज उठाता रहूंगा। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने मुख्तलिफ मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखी। वहीं, राहुल के वार के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

बता दें कि बीजेपी की ओर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभालते हुए राहुल पर पलटवार किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि,’ राहुल एक मामलों में नहीं, बल्कि सात मामलों में अभी जमानत पर हैं। उनके अलावा उनकी मां सोनिया गांधी भी जमानत पर हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो मां बेटे भ्र्ष्टाचार के मामले मे खुद बेल पर हों वो प्रधानमंत्री जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं, टू जी,कॉमनवेल्थ गेम्स, कोयला, सबमरीन , हेलीकॉप्टर घोटाले इनकी मनमोहन सरकार की देन थी। ध्यान रहे कि राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अदानी प्रकरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।

राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने अदानी प्रकरण को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछने की हिम्मत की थी, इसलिए उनकी सरदस्यता छीन ली गई। जिस पर बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम अडानी को डिफेंस नहीं करते हैं, लेकिन सप्रंग सरकार के दौरान हुए कुछ चर्चित प्रसंगों का उल्लेख यहां करना चाहते हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा जीवन ईमानदारी की खुली किताब है, एक धब्बा नहीं है, 9 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और देश आगे बढ़ रहा है। राहुल गांधी को शर्म नहीं आती है करप्शन की बात करते हुए, राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ नहीं कहा था। राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है।

वहीं, राहुल द्वारा मोदी समुदाय के अपमान पर कहा कि राहुल गांधी अगर सोच-समझ कर बोलते हैं तो भाजपा ये मानती है कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया और भाजपा इसकी भर्त्सना करती है। राहुल गांधी को 2019 में दिए गए उनके एक भाषण पर सजा हुई है। आज अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं तो राहुल गांधी 2019 में जो बोले थे, वह सोच समझ कर बोले थे। उन्होंने कहा था कि ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं? राहुल गांधी ने पिछड़े समाज का अपमान किया था। आलोचना करने का अधिकार है बेइज्जत करने का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने गाली दी थी। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे बीजेपी ने राहुल पर पलटवार किया है।

बता दें कि सांसदी जाने के बाद पहली बार राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अदानी प्रकरण पर सवाल पूछने की कीमत में मुझे सांसदी कुर्बान करके चुकानी पड़ी है, लेकिन इसका मलाल नहीं है। राहुल ने कहा कि वो आगे भी लगातार लोकतंत्र को बचाने की दिशा में काम करते रहेंगे। उधऱ, बीजेपी ने राहुल की सदस्यता जाने पर तंज कसते हुए कहा कि पहले अमेठी की जनता उनसे छुटकारा पाया, फिर वायनाड और कांग्रेस पार्टी ने भी उनसे छुटकारा पा लिया। बीजेपी सवाल किया कि पवन खेड़ा की गिरफ्तारी कांग्रेस की तरफ से अधिवक्ताओं की फौज खड़ी कर दी गई थी, लेकिन क्या राहुल गांधी को किसी ने भी इस पचड़े से बाहर निकालने की सलाह नहीं दी। बहरहाल, अब देखना होगा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस पूरे प्रकरण में क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version