News Room Post

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए आयोग ने कितनी कर ली हे तैयारी?, सीईसी राजीव कुमार ने दी जानकारी

भुवनेश्वर। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को मीडिया को ये जानकारी दी। राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा के साथ जिन राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं, उनके लिए चुनाव आयोग ने लगभग पूरी तरह तैयारी कर ली है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वो चुनाव आयोग और मीडिया के जरिए बताना चाहते हैं कि 2024 के संसदीय और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने ओडिशा के सभी वोटरों से आगे आकर लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने का आग्रह भी किया।

चुनाव आयोग ने 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 11 मार्च को किया था। माना जा रहा है कि इस बार भी 12 मार्च तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग कर देगा। ओडिशा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा के चुनाव अप्रैल और मई के महीने में कराए जाने की उम्मीद है। इस साल 16 जून को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा। इससे पहले ही नई सरकार का गठन होना जरूरी है।

इस बार लोकसभा चुनाव कम से कम 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। 2019 में भी लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में कराए गए थे। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव 9 चरणों में हुए थे। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते वक्त हालांकि ये जानकारी देगा कि कितने दौर में वो चुनाव कराने जा रहा है। लोकसभा की 545 सीटें हैं। इसी वजह से कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से मतदान कराने की खातिर ही चुनाव आयोग कई दौर में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव कराता है। इस बार चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार से 3.5 लाख से ज्यादा केंद्रीय बलों के जवानों की मांग की है। इन बलों को संवेदनशील इलाकों में बड़ी तादाद में तैनात किया जाता है।

Exit mobile version