News Room Post

कोरोनावायरस : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री ने PM-CARES में दान किये 500 करोड़

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने कोरोना संकट के बीच PM-CARES में 500 करोड़ रुपए दान किये हैं। इससे पहले कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सक्षम लोगों से कोरोना राहत के लिए PM-CARES में दान देने की अपील की थी। जिसके बाद कई क्रिकेटरों, बॉलीवुड सितारों और बड़ी हस्तियों ने देशहित में दान दिया है। इस श्रेणी में सिर्फ बड़ी हस्तियां ही नहीं बल्कि आम आदमी ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले कॉरपोरेट दिलेरी का एक सबसे बड़ा नमूना पेश करते हुए टाटा ट्रस्ट ने शनिवार को कोविड-19 से लड़ाई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन. टाटा ने कहा कि भारत और दुनिया में वर्तमान हालात गंभीर चिंता के विषय हैं और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

टाटा ने कहा, “इस अत्यंत कठिन समय में मैं मानता हूं कि मानव जाति के सामने खड़ी एक सबसे कठिन चुनौती कोविड-19 संकट से लड़ने की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल आपात संसाधनों को लगाने की जरूरत है।” उन्होंने इस वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 500 करोड़ रुपये की घोषणा के साथ सभी प्रभावित समुदायों को बचाने और सशक्त करने का संकल्प किया है।

इस राशि का उपयोग अग्रिम मोर्चे पर खड़े चिकित्साकर्मियों की रक्षा के लिए निजी उपकरण, इलाजरत मामलों के लिए रेस्पायरेटरी सिस्टम्स, पर कैपिटा जांच की संख्या बढ़ाने के लिए टेस्टिंग किट्स, संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मॉडुलर ट्रीटमेंट फैसिलिटी स्थापित करने, स्वास्थ्यकर्मियों व आम नागरिकों के ज्ञान प्रबंधन व प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।

 

Exit mobile version