News Room Post

Delhi Cabinet Reshuffle: दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल, आतिशी का बढ़ा कद, इस मंत्रालय का भी मिला जिम्मा

atishi marlena

नई दिल्ली। दिल्ली कैबिनेट में बड़ा फेबदल हुआ है। दरअसल, आतिशी का कद बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई। इस  संदर्भ में सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को प्रस्ताव भी भेजा था, जिस पर मुहर लगाने के बाद आतिशी का कद बढ़ाने का फैसला किया गया है। बता दें कि इससे पहले कैलाश गहलोत के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। ध्यान रहे कि नई आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद भी दिल्ली कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ था। सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से इस्तीफा लेने के बाद उनके द्वारा संभाले जा रहे मंत्रालयों का आवंटन आतिशी और सौरभ भारद्वाज के बीच किया गया था।

इसके अलावा वित्त मंत्रालय का प्रभार कैलाश गहलोत के कांधों पर सौंप दिया गया था। सिसोदिया की गैर मौजूदगी में उन्होंने ही दिल्ली का बजट पेश किया था। उन्होंने इस बजट को दिल्लीवासियों के लिए कल्याणकारी बताया था। वहीं, पिछले कुछ दिनों से आतिशी की मुखरता को ध्यान में रखते हुए उनके कद को बढ़ाने का फैसला किया गया है।  बता दें कि इससे पहले आतिशी के पास पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी थी, जबकि भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग की जिम्मेदारी है। वहीं,  इस फेरबदल पर आप ने रिएक्ट करते हुए कहा कि बीजेपी  लगातार हमें रोकने का प्रयास कर रही है।  हमारे द्वारा तैयार की गई कल्याणकारी नीतियों पर पानी फेरने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम नतमस्तक होने वाले लोगों में से नहीं हैं। हम लगातार दिल्ली की जनता के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन हम उनकी कोशिशों के कामयाब नहीं होने देंगे। हालांकि, अभी तक इस फेरबदल पर बीजेपी की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में इस पर बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

Exit mobile version