News Room Post

Breaking News: अशोक गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों का इस्तीफ़ा, राज्यपाल से मुलाक़ात करने पहुंचे सीएम

Rajasthan Cabinet News। राजस्थान में सियासी उठापठक चल रहा है। शनिवार सुबह तक तीन मंत्रियों ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया था। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शाम तक सभी मंत्री इस्तीफ़ा दे सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही! राजस्थान में चल रही सियासत के बीच राजस्थान सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राजस्थान के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं खबरों की मानें तो कल 2 बजे राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक होगी। इसी में तय होगा कि आगे कि रणनीति क्या होनी चाहिए। आपको बता दें कि राजस्थान में कैबिनेट बिस्तार को लेकर राजनीतिक उठापठक चल रहा है।

यहां आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान का सिलसिला काफी वक्त से चल रहा है। इस मामले को लेकर दोनो दिल्ली दरबार में हाजिरी भी लगा चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में सचिन पायलट गुट के नेताओं को जगह मिल सकती है लेकिन सभी मंत्रियों का इस्तीफा सभी को चौंकाने वाला है!


पहले खबर सामने आई थी कि आज मुख्यमंत्री गहलोत राज्यपाल से मुलाकात नहीं करेंगे लेकिन मिल रहीं ख़बरों के अनुसार सीएम गहलोत राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं जहां वे मंत्रियों के इस्तीफे को राज्यपाल के सौपेंगे। रविवार को दो बजे सभी विधायकों को पार्टी प्रदेश के कार्यालय में बुलाया गया है। खबरों की मानें तो रविवार को शपथग्रहण समारोह हो सकता है।

 

Exit mobile version