Rajasthan Cabinet News। राजस्थान में सियासी उठापठक चल रहा है। शनिवार सुबह तक तीन मंत्रियों ने अपना इस्तीफ़ा दे दिया था। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शाम तक सभी मंत्री इस्तीफ़ा दे सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही! राजस्थान में चल रही सियासत के बीच राजस्थान सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राजस्थान के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं खबरों की मानें तो कल 2 बजे राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक होगी। इसी में तय होगा कि आगे कि रणनीति क्या होनी चाहिए। आपको बता दें कि राजस्थान में कैबिनेट बिस्तार को लेकर राजनीतिक उठापठक चल रहा है।
#UPDATE | All ministers in the Rajasthan Council of Ministers tender their resignations. A PCC meeting has been scheduled for tomorrow. https://t.co/U8E7j1u5Vb
— ANI (@ANI) November 20, 2021
यहां आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान का सिलसिला काफी वक्त से चल रहा है। इस मामले को लेकर दोनो दिल्ली दरबार में हाजिरी भी लगा चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में सचिन पायलट गुट के नेताओं को जगह मिल सकती है लेकिन सभी मंत्रियों का इस्तीफा सभी को चौंकाने वाला है!
A meeting of Rajasthan’s Council of Ministers begins at CM Ashok Gehlot’s residence in Jaipur.
(File photo) pic.twitter.com/L6LoeiXUNE
— ANI (@ANI) November 20, 2021
पहले खबर सामने आई थी कि आज मुख्यमंत्री गहलोत राज्यपाल से मुलाकात नहीं करेंगे लेकिन मिल रहीं ख़बरों के अनुसार सीएम गहलोत राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं जहां वे मंत्रियों के इस्तीफे को राज्यपाल के सौपेंगे। रविवार को दो बजे सभी विधायकों को पार्टी प्रदेश के कार्यालय में बुलाया गया है। खबरों की मानें तो रविवार को शपथग्रहण समारोह हो सकता है।