News Room Post

Awanish Awasthi: CM योगी के सलाहकार बने रिटायर्ड IAS अवनीश अवस्थी, आदेश हुआ जारी

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बार अपने सलाहकार नियुक्ति के लिए सबसे भरोसेमंद व्यक्ति पर फिर से भरोसा जताया है। जी हां, अवनीश अवस्थी को सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाहकार बनाया गया है। माना जा रहा है कि वे अब राज्य सरकार के कामों को गति देने लिए सीएम के साथ मिलकर सूबे में विकाश कार्यों के लिए अहम योजनाएं बनाएंगे। पूर्व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का सीएम के सलाहकार के रूप में पुनर्नियुक्ति आदेश नियुक्ति विभाग से जारी हुआ है। अवस्थी को सलाहकार बनाए जाने के बारे में नियुक्ती विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अवस्थि इससे पहले 31 मई को रिटायर हुए थे। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अवस्थी के रिटायर होने के बाद सूबे की यूपी सरकार ने आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।

अवस्थी को ये पदभार देने पर यूपी सरकार की तरफ जारी एक आदेश में कहा गया है कि सीएम को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए आगामी 28 फरवरी 2023 तक के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है। इस वक्त में अवस्थी को अस्थायी सरकारी सेवक माना जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अवनीश अवस्थी को सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे भरोसेमंद अफसर माना जाता है। जिस वक्त से यूपी में योगी ने सीएम का पदभार संभाला है तब से ही अवस्थी को उनका सबसे करीबी अफसर माना गया है। ये साल 2002-2003 से एक दूसरे को जानते थे। उस वक्त अवस्थी गोरखपुर से डीएम हुआ करते थे और योगी आदित्यनाथ वहां के सांसद थे। माना जाता है कि अवनीश अवस्थी को जब गृह विभाग दिया गया था, उसके बाद उनके द्वारा कई ऐसे बड़े फैसले लिए गए जिससे योगी आदित्यनाथ मॉडल को आगे किया।

देश के चर्चित मुद्दे जैसे सीएए और एनआरसी में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर व धर्मस्थलों से लाउड स्पीकर उतारना हो या फिर एनकाउंटर जैसी ही पॉलिसी क्यों ना हो, इस सब के पीछे अवनीश अवस्थी का भी अहम योगदान माना जाता है।

Exit mobile version