News Room Post

अब कोरोना वायरस के कारण बंद की गई अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है। चीन से हुई शुरुआत के बाद से इसका संक्रमण भारत के कई शहरों तक पहुंच गया है। वहीं लोगों को इससे बचने के लिए हर संभव तरीके बताए जा रहे हैं। इसी बीच अब  कोरोना वायरस के चलते अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली ‘बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी’ को बंद कर दिया गया है।

दरअसल इस सेरेमनी को देखने के लिए दोनों देशों की तरफ से हजारों लोग जुटते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर सेरेमनी को बंद करने का फैसला लिया गया। अगले आदेश जारी होने तक सेरेमनी नहीं होगी।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार कोरोनावायरस के खौफ के चलते पाकिस्तान के साथ सटे इलाकों में जबरदस्त मॉनिटरिंग करवा रही है। करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं का वापसी में पूरा मुआयना करने के बाद उन्हें घर भेजा जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं से यह भी अपील की है कि करतारपुर से लाहौर की तरफ रूख ना करें क्योंकि वहां पर इस वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या काफी अधिक बताई जा रही है। वाघा बॉर्डर भारत और पाकिस्तान को अलग करता है। रोजाना सूर्यास्त से पहले वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सैरेमनी होती है। इस सैरेमनी में भारत और पाकिस्तान के जवान शामिल होते हैं। इसे देखने के लिए दोनों देशों के नागरिक आते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें, कि बता दें कि इस वायरस ने दुनिया भर में 3,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है और लगभग 89,000 संक्रमित हैं, जिनमें से अधिकांश मामलों और चीन में मौतें हुई हैं। भारत में अब तक 28 संदिग्ध केस कोरोनावायरस के सामने आ चुके हैं। दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली में वायरस तेजी से फैल रहा है, जिससे यात्रा की चेतावनी और प्रतिबंध बढ़ गए हैं।

Exit mobile version